देश

national

सर्पदंश से किसान की मौत

Tuesday, May 2, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के घसिया का पुरवा गांव में सोमवार की रात आलू के ढेर की रखवाली करने गए किसान को सांप ने डस लिया। चीख पुकार सुन आसपास रहे लोग पहुंचे। घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घसिया का पुरवा निवासी देवीदीन (45) पुत्र मनोहर किसान था। आलू की खुदाई कराने के बाद बाग में ढेर लगा रखा था। सोमवार की रात वह आलू की रखवाली करने के लिए बाग पर गया था। बताया जा रहा है कि आलू के ढेर पर रखे पुआल को हटाते समय छिपकर बैठे सांप ने युवक को डस लिया। किसान की चीख सुन आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात युवक की मौत हो गई।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'