राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर निकाय चुनाव में मतदान के बाद सटोरियों की चांदी हो गई है। कौन जीतेगा,कौन हारेगा इसको लेकर बाजी लगनी शुरू हो गई है। गुरुवार की शाम पांच बजें के बाद जिलें के हर कस्बें व गली मोहल्लों,चैराहों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हर जुबान पर चुनावी नतीजे को लेकर चचार्ओं का बाजार गर्म रहा। लगभग एक माह से चल रहे चुनावी उठा पटक के बाद गुरुवार की शाम से चुनावी नतीजे को लेकर चर्चा गर्म रही। इस दौरान संट्टा लगाने वालों की पौ बारह है। कौन चुनाव में बाजी मारेगा तथा किसके सर सजेगा सफलता का ताज इसको लेकर हजारों के संट्टे लगने लगे हैं। जातिगत गुणा गणित तथा अपने.अपने ढंग से आंकलन के बाद न सिर्फ लोग जीत हार का फर्क बताने लगे हैं बल्कि कुछ लोग तो कौन कितना वोट पाएगा इसकी भी भविष्यवाणी करने लगे हैं। जबकि मतदान के फौरन बाद ही भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चुनावी नतीजे को लेकर हो रहे आंकलन के अनुसार लोग न सिर्फ प्रत्याशियों का भविष्य बता रहे हैं।