देश

national

महिला ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Monday, August 29, 2022

/ by Today Warta



बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस की कार्यवाही से परेशान होकर एक महिला ने एसएसपी आफिस के बाहर दरोगा को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा. महिला ने सड़क से लेकर एसएसपी आफिस तक दरोगा को चप्पलों से जमकर पीटा. इस दौरान कई पुलिसकर्मी दरोगा जी को बचाते नजर आए. वहां मौजूद लोगों ने दरोगा की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने  के बाद पुलिस अफसर जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं. सड़क पर दरोगा जी की पिटाई का ये वीडियो बरेली के एसएसपी आॅफिस का है. दरअसल बहेड़ी थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी महिला ने आज यानि सोमवार को एसएसपी आॅफिस में शिकायत करने पहुंची थी. इस दौरान उन्हें अशरफ खां पुलिस चौकी इंचार्ज दरोगा मोहित चौधरी मिल गए. जिसके बाद महिला आग बबूला हो गई और फिर जूतों की माला बनाकर दरोगा को पहनाने की कोशिश की. इस दौरान जूते की माला से दरोगा जी को जमकर पीटा.

दरोगा की पिटाई होते देख राहगीर वीडियो बनाने लगे

महिला सड़क से लेकर एसएसपी आॅफिस तक दरोगा जी को पीटती रही. पुलिस के दरोगा की पिटाई होते देख राह चलते लोगो ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में महिला एसएसपी आफिस में लेटकर हंगामा करने लगी. वहीं, इस मामले में एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है. उसके पुलिस महिला थाने ले गई है, जहां महिला पुलिस और डॉक्टरों की टीम उसकी काउंसलिंग कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. इस महिला ने अलग-अलग पटल पर अपने ही पड़ोसियों के खिलाफ कई प्रार्थना पत्र दिए थे, जिनमे कई में समझौता हो गया. फिलहाल महिला की शिकायतो की जांच कराई जा रही है.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'