बांदा। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए डंपर क्लीनर की करंट से मौत हो गई। घटना के वक्त चालक डंपर में नहीं था।हमीरपुर जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के खड़ेही लोधन गांव निवासी दीपक (30) पुत्र सुंदर प्रजापति शनिवार को सुबह चालक के साथ गिट्टी लेने गिरवां जा रहा था। गिरवां गांव के पास चालक रहीम डंपर खड़ा कर शौच करने चला गया।इसी दौरान दीपक ने डंपर के ट्रॉला की सफाई करने के लिए जैक से उठा दिया। ट्रॉला हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगने से दीपक की वहीं मौत हो गई। गिरवां थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजन संजयराज सिंह ने बताया कि दीपक शादीशुदा था। लगभग पांच साल से क्लीनर था।