देश

national

किश्तवाड़ में वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Tuesday, August 30, 2022

/ by Today Warta

 Kishtwar


किश्तवाड़/जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक एसयूवी के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मंगलवार को मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने को बताया कि ह्यस्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकलह्ण (एसयूवी) चिंगाम से सवारियों को ले कर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए।  अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी। पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। 



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'