कौशाम्बी।सरसावा ब्लाक अंतर्गत धवाड़ा ग्राम सभा में मंगलवार को दंगल मेला का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान दंगल के अखाड़े में 2 दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्तियां की जहां नौजवान युवक वही बुजुर्ग पहलवानों ने भी अखाड़े में दम दिखाया जहां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी कराया इस दौरान धवाड़ा निवासी अमरनाथ और पंडित पहलवान बांदा के बीच कुश्ती हुई जहां अमरनाथ विजई प्राप्त हुए अखाड़े में डेढ़ घंटे तक चली चैंपियन कुश्ती में चायल से नवनीत ने ललता हकीमपुर के बीच हुई जिसमें ललता ने चैंपियन कुश्ती की बाजी मारी चैंपियन कुश्ती के पहलवान को इनाम में साइकिल दिया गया इस दौरान ग्राम प्रधान पति दिलीप कुमार पूर्व विधायक लाल बहादुर भाजपा मंडल अध्यक्ष भास्कर सिंह बबलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।