देश

national

सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने का आरोप

Monday, August 29, 2022

/ by Today Warta

मोहल्लेवासियों ने एसपी को दिया शिकायती पत्र

ललितपुर। घर के आगे छोड़ी गयी सड़क पर जबरन कब्जा करते हुये अवैध निर्माण कराये जाने की शिकायत को लेकर शहर के वार्ड संख्या 6 अंतर्गत मोहल्ला रामनगर के लोगों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया गया है कि मोहल्ला रामनगर में स्थित प्लॉट खरीदे थे, जिस पर 10 फिट के रोड को जगा दी गई थी, जिस पर सभी लोगो ने 10 फिट की जगहा को छोड़ दिया था, जिस पर वही पर निवासी कर रहा बृजलाल कुशवाहा 5 फिट के रोड पर अवैध रूप से अपने मकान का निर्माण कर रहा है, जिस पर मुहल्लेवासीयों ने उक्त से इस बात का विरोध किया। विरोध करने पर दबंग द्वारा मोहल्लेवासियों को गाली-गलौज की गयी। इतना ही नहीं आरोप है कि उक्त दबंग मोहल्लेवासियों से मारपीट करने पर भी आमादा हो जाता है। पीडि़त मोहल्लेवासियों ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अनीता, बेबी, वंदना, सोमवती, सुनीता, शोभा, जानकी, प्रेमबाई, रामदेवी, रामसखी, संतोष, अजय, प्रमोद, अनिल, सोबंद, रामसखी, किशन, पूरनलाल, लाड़कुंवर, राजू के अलावा अनेकों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'