ललितपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की आनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 सितम्बर 2022 एवं पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति की आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में पात्र अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाएगा तथा आनलाइन आवेदन का विधिवत परीक्षण, अभिलेखों से मिलान कर यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि भरी गयी सभी प्रविष्टि सही एवं त्रुटिरहित है, तत्पश्चात ही आवेदन आनलाइन फाइनल सबमिट किया जाएगा। यदि छात्र-छात्राओं द्वारा भरी गयी कोई प्रविष्टि गलत या त्रुटिपूर्ण होने के कारण उसका आवेदन निरस्त होता है अथवा उसकी छात्रवृत्ति की धनराशि अन्तरित नही हो पाती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षण संस्थान की ही होगी। छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन के साथ छात्र-छात्रा की नवीन फोटो, आधार कार्ड, तहसील द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, छात्र-छात्रा का पिछली कक्षा का अंकपत्र (जो 50 प्रतिशत से कम से कम न हो), फीस रसीद, बैंक खाता जो आधार से लिंक हो आदि आवश्यक साक्ष्य, अभिलेख संलग्न करना अनिवार्य है। शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र तथा संलग्नकों का संस्थान में रक्षित अभिलेखों के आधार पर विधिवत मिलान, परीक्षण किया जाएगा तथा उन्ही छात्र- छात्राओं का आवेदन अग्रसारित किया जाएगा जो योजनान्तर्गत पूर्ण रूप से पात्र है। अपात्र छात्र-छात्राओं का आवेदन आनलाइन कदापि अग्रसारित न किया जाए तथा उनकों निरस्त कर दिया जाए। शिक्षण संस्थान केवल योजनान्तर्गत पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन ही अग्रसारित करेगे। यदि जांच के समय यह पाया गया कि किसी अपात्र छात्र-छात्राओं का आवेदन अग्रसारित किया गया है तो सम्बन्धित संस्थान कि विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। शिक्षण संस्थाओं द्वारा अग्रसारित तथा निरस्त किए गए आनलाइन आवेदनों की पृथक-पृथक सूची प्रत्येक अग्रसारित किए गए आवेदन की संलग्नकों सहित हार्ड कापी संस्थान में 05 वर्षों तक सुरक्षित रखा जाएगा तथा आवश्यकता पडऩे पर जिला अल्पसंख्यक कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।