देश

national

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 254 मरीज हुये लाभान्वित

Wednesday, August 31, 2022

/ by Today Warta



50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से हुआ शिविर का आयोजन

मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क वितरण की गयी दवायें

ललितपुर। मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मनगुवां में 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के अधीन 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय दैलवारा के सौजन्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण में एवं चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेंद्र मौर्या के मार्गदर्शन में नि:शुल्क आयुष कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में 254 मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही नि:शुलक दवाओं का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत ने बताया कि शिविर में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति से मरीजों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में आये हुये मरीजों और उनके तीमारदारों को समझाया गया कि बदलते मौसम में सेहत को लेकर खास सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। इसलिए अपने आसपास सफाई व्यवस्था ठीक रखें। कचरे और गन्दे पानी को एकत्र न होने दें। खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छे तरीके से धोएं और मास्क लगाते हुये हाथों को सेनेटाइज करते रहें। इस दौरान होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा.अनुराग श्रीवास्तव, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा.शुजा जैदी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा.विवेक सक्सेना, फिजियोथेरेपिस्ट डा.विक्रान्त तोमर, स्टाफ नर्स रूबी निरंजन, दिव्या राजावत, फार्मासिस्ट पुष्पेन्द्र पटेल, अविनाश कुमार, स्टाफ अमित सोनी, अरविन्द, अमर सिंह, आशीष आदि शामिल रहे। अंत में शिविर को सफल बनाने के लिए चिकित्सकों, शिविर प्रभारी और ग्रामीणों का ग्राम प्रधान इमरती देवी ने आभार जताया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'