देश

national

जान जोखिम में डालकर,गंगा के कछार में रह रहे किसान

Tuesday, August 30, 2022

/ by Today Warta

गांव के चारो ओर भरा गंगा के बाढ का पानी

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के गंगा नदी के किनारे बसे सुखउ का पूरा गांव में पिछले एक सप्ताह से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जो अब स्थिर है किंतु बाढ़ होने के बावजूद गांव के किसान गंगा के बीच बने कछार में बची हुई खेती की देखभाल के लिए जान जोखिम में डालकर निवास कर रहे है। कछार में कुछ परिवार ऐसे है जो वही पर झोपड़ी बनाकर परिवार सहित रातदिन रहते है तथा कुछ लोग प्रतिदिन नाव के द्वारा आते-जाते है। चिंता का विषय है कि अगर रात में अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाये तो गंगा के बीच बने कछार में निवास कर रहे परिवार का क्या होगा। लेकिन किसान आज भी इन सब बातों को दरकिनार करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर सारा काम कर रहे है। सुखउ का पूरा घाट पर बाढ़ग्रस्त इलाके गंगा के उफनाते जल में दस से बारह साल के बच्चे भी नाव चला रहे है,जबकि इस समय प्रशासन ने नाव चलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'