देश

national

सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,आज आयेगे गृह जनपद के भ्रमण पर

Tuesday, August 30, 2022

/ by Today Warta



कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल,परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

कौशाम्बी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गृह जनपद कौशाम्बी के भ्रमण पर आज आयेंगे, उनके आगमन पर सिराथू व चायल तहसील क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें डिप्टी सीएम शामिल होंगे। डिप्टी सीएम कम्पोजिट विद्यालय रसूलाबाद कोइलहा, आंगनवाड़ी केंद्र महगांव, बृहद गो आश्रय स्थल मूरतगंज पल्हाना, निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज कादीपुर, भड़ेसर स्कूल, अमृत सरोवर अषाढा का निरीक्षण करेंगे। डिप्टी सीएम पार्टी पदाधिकारियों के साथ मां शीतला अतिथि गृह सयारा में बैठक करेंगे। डिप्टी सीएम जिले के उद्यमियों और अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक करेंगे। उसके बाद डिप्टी सीएम पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करेंगे। मलिन बस्ती सिराथू में आयोजित सह भोज में शामिल होंगे और राला में ग्रामीणों के साथ जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। डिप्टी सीएम आश्रम पद्धति विद्यालय ककोड़ा का निरीक्षण करेंगे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कशिया पश्चिम का निरीक्षण करेंगे,जल जीवन मिशन परियोजना अफजलपुर वारी का निरीक्षण करेंगे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'