क्षीर्ण होते संस्कारों को लेकर हुयी चर्चा
ललितपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता एवं विकास परिषद की मासिक बैठक बालाबेहट के अमोनिया मंदिर पर आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय सचिव सुबोध शर्मा विश्वास ने की। बैठक में जो पदाधिकारी और सदस्य जनेऊ धारण नही किये हुए थे, उन्हें बैठक प्रारम्भ होते ही मंत्रोउचारण के साथ जनेऊ धारण कराते हुये बैठक का शुभारंम्भ किया गया। तदोपरांत ब्राह्मण धर्म को लेकर चर्चा हुई और फिर सर्वसम्मति से धर्म के क्षीण हो रहे संस्कारो को फिर से ब्राह्मण समाज मे लाने पर चर्चा हुई। अंत मे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता एवं विकास परिषद की बालाबेहट (क्षेत्रीय) इकाई का गठन हुआ। बैठक के अंत मे बालाबेहट इकाई के पदाधिकारी सुमित कटारे ने सभी ब्राह्मणजन और पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक में प्रांतीय सचिव सुबोध शर्मा विश्वास, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश नारायण चतुर्वेदी, राजेन्द्र मोहन दुबे, नगराध्यक्ष रूपनारायण त्रिवेदी, नगर उपाध्यक्ष पवन पटैरिया शास्त्री, नगर संघठन मंत्री अमित चौबे, विद्याशंकर देवलिया, अरविन्द टोंटे, रामशंकर पराशर, गौरव मिश्रा, सुमित कटारे, अंकित मिश्रा, कृष्ण गोविन्द व्यास, दीपक व्यास, आकाश देवलिया, अंशुल टोंटे, परशुराम उदैनियां, योगेन्द्र दुबे, चन्द्रकांत पाठक आदि मौजूद रहे।