डीएम को ज्ञापन भेजकर स्थान निर्धारित करने की उठायी मांग
ललितपुर। एक वर्ष इंतजार करने के बाद अब श्रीगणेश की प्रतिमाएं फिर सजे-धजे पाण्डालों और घरों के पूजा स्थानों पर विराजमान होंगे। गणेशोत्सव के पूर्व प्रजापति समाज ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर घण्टाघर मैदान पर श्रीगणेश भगवान की प्रतिमाओं की दुकाने लगाये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में प्रजापति समाज ने बताया कि बुन्देलखण्ड की माटी से वर्तन व मूर्तियां बनाकर एवं बेचकर अपना व अपने बच्चों का भरण पोषण करते है तथा ललितपुर जिला में घण्टाघर ही ऐसा स्थान है जहां माटीकला के बर्तन व मूर्तियों सदियों से बिकती आ रही है। इसी क्रम में प्रजापति समाज के लोग घण्टाघर मैदान में 31 अगस्त 2022 तक श्रीगणेश भगवान की मूर्तियों की दुकान लगाना चाहते है जिसमें आपकी अनुमति की आवश्यक है। प्रजापति समाज ने जिलाधिकारी से प्रतिमाओं की दुकानें लगाये जाने की अनुमति दिये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय समाज अध्यक्ष बालकिशन प्रजापति, रामकिशोर, प्रमोद कुमार, सोनू प्रजापति, दीपचंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र, गोमती प्रजापति, मानिक चंद्र, संतोष, आकाश साहू, ऋषि साहू, वैभव, राहुल, नीरज प्रजापति, दीपक प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।