लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी युवक आर्शियान को पुलिस ने रविवार को ग्वारी क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी निजी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। कई दिनों से गुडंबा का कुर्सी रोड निवासी आर्शियान पीछा करके बेटी को तंग कर रहा था। नजरअंदाज करने पर उसकी हिम्मत बढ़ गई। शोहदे के न मानने पर पीड़िता ने मामले की जानकारी पिता को दी। शुक्रवार को स्कूल जाते वक्त आरोपी युवक जबरन पीड़िता को देवा पैलेस के पीछे ले गया और अभद्रता करने लगा। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के पिता पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए। यह देख शोहदा भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे व सूचना के आधार पर रविवार को ग्वारी क्रॉसिंग के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्शियान ने जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। तालकटोरा इलाके में शादी टूटने पर युवक एक युवती का पीछा कर परेशान करने लगा। समझाने पर भी नहीं मानने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सोभरन सिंह के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों तालकटोरा निवासी संदीप नाम के व्यक्ति से शादी तय हुई थी। कुछ दिनों बाद किसी कारण शादी टूट गई। इस पर संदीप नाराज हो गया और उसका पीछा करने लगा। कई बार छेड़छाड़ भी की। पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। ठाकुरगंज में बड़ी बहन की सेवा करने आई नाबालिग से उसके जीजा के भाई ने दुष्कर्म किया। जानकारी होने पर परिजनों ने ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के मुताबिक, आशियाना इलाके में रहने वाली युवती की शादी ठाकुरगंज इलाके में हुई है। वह गर्भवती है। युवती ने सेवा के लिए छोटी बहन को बुलाया था। आरोप है कि युवती के देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।