उन्नाव। सिविल लाइंस निवासी महिला ने छह ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी जया अवस्थी का विवाह 24 जून 2021 को कानपुर के किदवई नगर निवासी कमल अवस्थी के साथ हुआ था। जया ने आरोप लगाया कि शादी के तीन माह बाद सास, ससुर व ननद कार न मिलने पर प्रताड़ित करने लगे थे। इस बीच पति की तबीयत बिगड़ गई और 11 माह बाद उनकी मौत हो गई। 21 अगस्त 2022 को ससुर डॉ. अरुण अवस्थी, सास डॉ. निर्मला अवस्थी, ननद अंकिता शुक्ला व रिमझिम के साथ नंदोई अमित त्रिपाठी व कुलदीप शुक्ला कमरे में घुस आए और प्रताड़ित करने लगे। विरोध पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी पर भाई संजय घर आया। उसने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया तो उसे घर से निकाल दिया। रिपोर्ट लिखवाने किदवई नगर थाने पहुंचीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में भाई के साथ उन्नाव आईं और सदर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।