देश

national

अतीक अहमद के गुर्गों ने बेच डाली कुर्क की गई 20 करोड़ की जमीन

Thursday, September 1, 2022

/ by Today Warta





प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद भले ही गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन अतीक अहमद के गुर्गे लगातार माफिया के मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं. भू माफियाओं का नया कारनामा करेली थाना क्षेत्र के एनुद्दीनपुर में सामने आया है, जहां पर माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की कुर्क की गई जमीन को ही गुर्गों ने बेच दिया और इस संपत्ति पर कुछ लोगों ने मकान भी बना लिए हैं। बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों ने कुर्की का नोटिस बोर्ड भी उखाड़ कर फेंक दिया है। अतीक अहमद के गुर्गों के इस कार्य को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल यही है कि आखिर एनुद्दीनपुर की कुर्क जमीन की रजिस्ट्री कैसे हुई। दूसरा सवाल यह कि इस जमीन पर पीडीए ने किस तरह से नक्शा पास किया या फिर नक्शा नहीं पास किया गया। पीडीए के अधिकारी भी आंख बंद किए रहे। कुर्क की गई जमीन पर हुए निर्माण के खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आईजी रेंज प्रयागराज डॉ राकेश कुमार सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही करेली थाने में अज्ञात के खिलाफ जमीन को बेचे जाने और कुर्की का नोटिस बोर्ड गायब करने के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आईजी रेंज के मुताबिक पुलिस टीम इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद की करेली के एनुद्दीनपुर में अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता चला था, जिसे तत्कालीन डीएम भानु चंद्र गोस्वामी की अनुमति लेकर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई 24 जनवरी 2021 को की गई थी। इस कार्रवाई में लगभग 12 बीघे जमीन को कुर्क किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ आंकी की गई थी।

आईजी ने कहा- इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी

कुर्की के दौरान पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी भी कराई थी और लोगों को बताया था कि यह जमीन माफिया अतीक अहमद की नहीं है, बल्कि इसे कुर्क कर लिया गया है। लेकिन यह प्रॉपर्टी छोटे-छोटे टुकड़ों में थी। अतीक अहमद और उसके भाईकी कुल 18 प्रॉपर्टी पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी। जिस पर माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने बड़ा खेल कर दिया है। आईजी प्रयागराज रेंज का कहना है कि सिर्फ खसरा नंबर 277 निर्माण की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा है कि पुलिस टीम जांच कर रही है। अगर कुर्की के बाद निर्माण किया गया है तो उसे ध्वस्त भी किया जाएगा और जिस व्यक्ति ने अवैध रूप से निर्माण किया है और जिसने जमीन बेची है उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'