देश

national

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Thursday, September 15, 2022

/ by Today Warta



कटनी ॥ शहरी क्षेत्र में ऑटो चालकों की मनमानी से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. ट्रैफिक पुलिस ने कोतवाली के सामने मुख्य मार्ग पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश में एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों ऑटो चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया. शहर में ऑटो चालकों की काफी शिकायतें मिल रही थीं, जैसे बिना लाइसेंस और कागजात बिना वर्दी के ऑटो चलाना आदि की जाँच की ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और साथ ही बिना परमिट, फिटनेस और बिना वर्दी व बीमा वाले वाहनों को लाइन में खड़ा करके चालान बनाए गए. जिसके कारण ऑटो चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही. इस दौरान दर्जनों ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, साथ ही जुर्माना भी लगाया गया.

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'