देश

national

नशे के दलदल में फंसे युवाओं के भविष्य पर एक अभियान," नशा मुक्ति अभियान"

Monday, September 26, 2022

/ by Today Warta



राजेंद्र प्रसाद मिश्रा

बारा प्रयागराज। बारा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में इस दौरान नशे की बुरी लत लगती जा रही है। उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भागदौड़ व व्यस्तता भरी दिनचर्या में माता पिता अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। बच्चे जब छोटे होते हैं तो ये एक कच्चे घड़े के समान होते हैं। जिस समाज और दिशा का संस्कार मिलेगा, वही उनकी आदतों में शुमार हो जायेगा। इसी कारण नए उम्र के युवाओं को नशे की ऐसी गन्दी लत लगती जा रही है कि उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि यह भविष्य के लिए कितना घातक सिद्ध होगा। पहले तो गुटखा, तम्बाकू और शराब का नशा था,लेकिन अब तो स्मैक जैसी नशे की लत युवाओं में लगती जा रही है।इसके लिए समाज के हर समझदार व्यक्ति को अपने क्षेत्र में स्मैक की बिक्री पर रोक लगाने की आवश्यकता होगी।

प्रयाग संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने युवाओं से अनुरोध किया है कि दादागीरी और कुसंगति के चक्कर में गलत लोगों से दूरी बनाकर रहें, ये लोग केवल आपको बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और जब आप इस दलदल में फंस जाओगे तो आपका साथ देने वाले सब भाग खड़े होंगे। क्षेत्र के कितने युवाओं की जिंदगी नशीले पदार्थों के उपयोग से बर्बाद हो चुकी है।इससे हम सभी को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'