देश

national

सिविल लाइंस में बस से निक़ला 7 फ़ीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप

Wednesday, September 21, 2022

/ by Today Warta



प्रयागराज: सिविल लाइंस बस स्टैंड के पास एक बस में अजगर निकलने से बुधवार दोपहर इलाक़े में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की जब बस की डिग्गी खोली गयी तो क्लीनर को उसमें अजगर दिखायी पड़ा। बस के अंदर अजगर देख उसकी चीख निकल गयी। तुरंत ही यात्रियों से बस को ख़ाली कराया गया और हनुमान मंदिर पुलिस चौकी को सूचना दी गयी। पुलिस ने बस के आसपास का क्षेत्र ख़ाली कराया और वन विभाग को सूचना दी। विभाग के कर्मचारी ने घंटे भर की मशक्कत के बाद डिग्गी से 7 फ़ीट लम्बे अजगर को निकाला। अजगर का वजन लगभग 15 किलो है। वैन विभाग की टीम उसे जंगल में छोड़ने के लिए के गयी है। उनके अनुसार बरसात में अजगर और सांप गर्म स्थान की खोज में घरों, गोदामों या कबाड़ आदी में घुस जाते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'