राबेद्र शुक्ला
प्रयागराज। जनपद के विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर मजरा हिनौती पांडे में क्षेत्र पंचायत के तरफ से पास हुए गौशाला के लिए दूसरी बार चिन्हित की गई जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारीबारा शुभम यादव तथा तहसीलदार गणेश सिंह और खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ राम विलास राय के साथ मौके पर पहुंचे और गौशाला के लिए चिन्हित की गई जमीन खाता संख्या 272/273 का मौका मुआयना किया तथा जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण को तत्काल रुकवाया और गौशाला के रुके हुए काम को पुनः तत्काल शुरू करने के लिए सचिव दीपेश सिंह और ग्राम प्रधान रामजतन को आदेशित किया। बता दे कि पहली बार चिन्हित की गई जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त करने का उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया तथा कानून गो और लेखपाल को जांच कर ग्राम समाज की जमीन को भू माफियाओं के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से खाली कराने का आदेश देते हुए हिदायत दिया कि अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।