बाइक से हुए फरार, बैंक के गेट पर नही था कोई पहरेदार
जयसिंहपुर सुलतानपुर: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में बैंक के अंदर कैश काउंटर पर लाइन मे पैसा जमा करने खड़े ग्राहक के हाथ से लुटेरों ने बीस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद बैंक व बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालती रही और उचक्के भागने में सफल रहे। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत बिरैता पाल्हीपुर गांव निवासी श्यामधर पांडेय पुत्र राजपति पांडेय जयसिंहपुर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। श्यामधर पांडेय बुधवार को अपराह्न करीब 12:27 पर अपना पैसा सेमरी बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सेमरी महमूदपुर में अपने खाते में जमा करने के लिये लाइन में हाथ मे बीस हजार कैश लेकर काउंटर पर खड़े थे इसी बीच उनका कोई परिचित आ गया तो उससे वह बात करने लगे। इसी बीच बैंक के अंदर पहले से ही घात लगाकर बैठे लुटेरों ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर रुपये छीनकर बैंक के बाहर की तरफ भाग निकला। बैंक के बाहर रोड पर उसका दूसरा साथी जो बाइक चालू कर पहले से ही बैठा था उसके साथ बाइक पर बैठकर फरार होने में सफल रहा। वही श्यामधर पांडेय भाग रहे उचक्के को पकड़ने के लिये दौड़ लगाई किन्तु सफल नही हो सके। घटना के समय बैंक में कोई भी सुरक्षा कर्मी या गार्ड मौजूद नही था अगर बैंक के गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी या गार्ड होता तो शायद यह घटना ना होती। घटना से बैंक व बाजार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय सेमरी बाजार पुलिस चौकी की पुलिस बैंक पहुंचकर पीड़ित और बैंक कर्मचारियों से पूँछ तांछ करने में जुट गई।पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य जुटा कर लुटेरों की शिनाख्त में जुट गई। पीड़ित श्यामधर पांडेय ने घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी सेमरी बाजार में देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में सेमरी चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार व पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।