सुलतानपुर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर जिले में भाजपाई सड़क पर उतर आये। कलेक्ट्रेट के पास सड़क पर भाजपाइयों ने जरदारी का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया।भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जिस प्रकार की टिप्पणी की है उसकी घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार का बयान उन्हें नहीं देना चाहिये। इस प्रकार का बयान देने का मतलब है पाकिस्तान बुरी तरह से आतंकित है। वो भारत की तरक्की नहीं देखना चाहता है।इसलिये वो आज मोदी के खिलाफ बोल रहा जो आज अंतराष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। बड़े-बड़े देश आज उनका लोहा मान रहे हैं। इन सब चीजों से घबराकर जरदारी ने ये बयान दिया है। इसीलिये आज हम पुतला फूंक रहे हैं अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो इससे भी बड़ा आंदोलन पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
भाजपाइयों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री का फूंका पुतला
No commentsSaturday, December 17, 2022
December 17, 2022राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवम् होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा जिला कारागार सुल्तानपुर का किया निरीक्षण
No commentsसुलतानपुर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 धर्मवीर प्रजापति जी द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण कैदियों से विस्तृत संवाद किया गया। राज्यमंत्री द्वारा जिला कारागार में गार्ड ऑफ ऑनर लिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलध्याक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा निरीक्षण के दौरान जेल परिसर में साफ सफाई, कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं,दवाओं की उपलब्धता, बन्दीगृह, पुरूष महिला बैरक, शस्त्रागार, भोजनालय आदि का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तत्पश्चात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ0प्र0 द्वारा कैदियों से विस्तृत संवाद स्थापित किया गया। मंत्री द्वारा संवाद के दौरान कैदियों को जेल में मिलने वाली सुविधाओं,अपराध का कारण, डिप्रेशन से मुक्ति, सजा से मुक्ति के पश्चात रोजगार की उपलब्धता,कौशल विकास के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण,भोजन,साफ सफाई के संबंध में विस्तृत संवाद किया गया मंत्री द्वारा कैदियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए मंत्री जी द्वारा युवा कैदियों को अपराध की दुनिया से निकलने तथा सजा पूरी होने के पश्चात रोजगार से जुड़कर अपने परिवार के भरण पोषण पर ध्यान देने की बात कही गई मंत्री द्वारा जेल के सभी बैरक, भोजनालय कक्ष, जेल हास्पिटल, शौंचालयों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने के आवश्यक दिशानिर्देश सम्बन्धित को दिये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न
No commentsSaturday, November 26, 2022
November 26, 2022जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में पहुंचकर दिया नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद
सुलतानपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत अजीजपुर में निर्मित अमृत सरोवर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 43 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया, जिसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गईं।जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह तथा खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार की देख-रेख में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विवाह स्थल पर निर्मित अमृत सरोवर प्रांगण का निरीक्षण किया गया, जिसमे अमृत सरोवर, अमृत उद्यान, समूह हेतु निर्माणाधीन सीएलएफ ऑफिस तथा समूह का वर्क शेड आदि का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ संतोष सहित अन्य उपस्थित रहें।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन कादीपुर के तत्वाधान में विशाल सेमिनार का किया गया आयोजन
No comments
सुलतानपुर माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रॉक संख्या- 4247/एसएलएसए -विविध(सं0दि0)/2012 (सरन), दिनॉक 21 नवम्बर 2022 तथा उत्तर प्रदेश शासन के पत्रॉक संख्या-703/90-सं-2-2022, दिनॉक 14.11.2022 के निर्देशानुसार दिनॉक 26 नवम्बर 2022 को प्रातः 11.00 बजे भारत का संविधान दिवस मनाया जाना प्रस्तावित है। उक्त के सम्बन्ध में आज दिनांक-26.11.2022 को संविधान दिवस के अवसर पर जय प्रकाश पाण्डेय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा समय प्रातः 11ः00 बजे जनपद न्यायालय सुलतानपुर के समस्त सम्मानित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ उदेद्शिका/प्रस्तावना पाठ किया गया। भारत के संविधान का प्रस्तावना पाठ के दौरान इन्तेखाब आलम, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, नवनीत गिरी, द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश, अभय श्रीवास्तव, तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश, त्रिभुवननाथ पासवान, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुलतानपुर, श्री बटेश्वर कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर एवं समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित हुए। उक्त के अतिरिक्त आज दिनांक-26.11.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर के तत्वाधन में जनपद सुलतानपुर एवं अमेठी के समस्त तहसील/तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा संविधान दिवस के अवसर में उदेद्शिका/प्रस्तावना पाठ किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को उनके मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्यों से अवगत कराया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर त्रिभुवन देवी एकेडमी, कादीपुर जनपद सुलतानपुर में अन्तर्राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन कादीपुर सुलतानपुर के तत्वाधान में विशाल सेमिनार का आयोजन किया गया। विशाल सेमिनार में बटेश्वर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर, जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुलतानपुर,प्रमुख अतिथि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर में कार्यरत पैरालीगल वालेन्टियर व जनसमुदाय उपस्थित हुए।
फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणाम से कृषकों को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
No commentsThursday, November 3, 2022
November 03, 2022सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यूज योजनान्तर्गत फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामसे कृषकों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, उप सम्भागीय कृषि प्रचार अधिकारी सदर दीपचन्द चौरसिया सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में विक्रेताओं के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही डीएम
No commentsThursday, October 20, 2022
October 20, 2022सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को उचित दर विक्रेता नौशाद बेग, ग्राम पंचायत सैफुल्लागंज व उचित दर विक्रेता मो0 इलियास, ग्राम पंचायत इटकौली विकास खण्ड कूरेभार, उचित दर विक्रेता शिव कुमार तिवारी, ग्राम पंचायत देनवा, उचित दर विक्रेता गुलाम हुसना, ग्राम पंचायत राजापुर व उचित दर विक्रेता भगेलू राम, ग्राम पंचायत माधवपुर छतौना विकास खण्ड जयसिंहपुर के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त सभी उचित दर विक्रेता मौके पर मौजूद पाये गये तथा दुकान खुली पायी गयी। विक्रेताओं की दुकान पर मौके पर अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत चावल का वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी का भी वितरण किया जाता हुआ पाया गया। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रति यूनिट पॉच कि0ग्रा0 निःशुल्क चावल उचित दर विक्रेता से प्राप्त होता है। अन्त्योदय कार्डधारकों द्वारा 18/- रूपये प्रति कि0ग्रा0 की दर से 03 कि0ग्रा0 चीनी प्राप्त हुआ है। विक्रेताओं की दुकान पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड, सूचना पट्ट अधिकारियों के पदनाम व मो0नं0, टोल फ्री नं0 अन्त्योदय कार्डधारकों की सूची आदि प्रदर्शित पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा सभी उचित दर दुकानों के विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि ई-पॉस मशीन पर लाभार्थियों से बायोमेट्रिक कराये जाने के तत्काल उपरान्त उन्हें अनुमन्य मात्रा में खाद्यान्न तौलकर दिया जाय। साथ ही ई-पास मशीन से निकलने वाली पर्ची भी मौके पर लाभार्थियों को दी जाये, ताकि शासन के मंशानुरूप पारदर्शी वितरण व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में विक्रेताओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
लेखपाल को तहसील परिसर में घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार
No commentsWednesday, October 19, 2022
October 19, 2022सुल्तानपुर जिले में बुधवार को बल्दीराय तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट कर लिया। उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की तैयारी चल रही है।दरअसल बल्दीराय तहसील के दक्खिनवारा गांव के जूनियर हाई स्कूल की बाउंड्रीवाल तीन तरफ बनी हुई थी। जबकि एक तरफ की बाउंड्रीवाल गांव वाले बनने नहीं दे रहे थे। लिहाजा उसी की नाप करवाने के लिये गांव की महिला प्रधान कमलेश यादव ने उपजिलाधिकारी बल्दीराय से सितंबर माह में अनुरोध किया था। उपजिलाधिकारी ने लेखपाल कमलेश सरोज को स्कूल की बाउंड्रीवाल नापने के लिये निर्देशित किया था।बावजूद इसके भ्रष्ट लेखपाल कमलेश सरोज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव से नाप के लिये पांच हजार रुपये मांग रहा था। महिला प्रधान सरकारी कार्य की दुहाई दे रही थी लेकिन भ्रष्टाचार में डूब चुके कमलेश बिना पैसे लिये नाप करने को तैयार नहीं था। परेशान ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से कर दी। एंटी करप्शन ने पूरी फील्ड सजाई और बल्दीराय तहसील परिसर पहुंच गए। इस दौरान जैसे ही लेखपाल ने पैसे लिये वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और घसीट कर तहसील से ले गई। वही गिरफ्तारी के दौरान राजस्व कर्मी एक बारगी तो उग्र हो उठे। वही जब उन्हें जानकारी लगी कि एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है तो वापस हो लिये। उपजिलाधिकारी बल्दीराय ने बताया कि मामला भी संज्ञान में आया है।
डीएम व सीडीओ द्वारा प्राथमिक विद्यालय अखण्डनगर में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल का किया गया निरीक्षण।
No commentsMonday, October 17, 2022
October 17, 2022सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को विकास खण्ड दोस्तपुर में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल दोस्तपुर व ग्राम पंचायत वनगवॉडीह में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर अखण्डनगर में मनरेगा के तहत कराये जा रहे बाउण्ड्रीवाल निर्माण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन (मानचित्र), साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई (मिड्डे मील) आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें कई शिक्षक/शिक्षिकाएं अनुपस्थित पायी गयी, जिनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया तथा कक्षा में स्वयं छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी/मानचित्र, गणित व विज्ञान का अध्ययन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के रसोई का जायजा लिया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा भोजन को चख कर गुणवत्ता परखी गयी, जो संतोष जनक पायी गयी। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी ग्राम पंचायत वनगवॉडीह में स्थित प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर अखण्डनगर में मनरेगा के तहत कराये जा रहे बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जॉचा परखा गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय कराना सुनिश्चित करें।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर संगोष्ठी हुई संपन्न
No commentsSunday, October 9, 2022
October 09, 2022प्रयागराज में सम्मानित साहित्यकारों ने किया जनपद को गौरवान्वित
सुल्तानपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वाधान में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर परिषद के अध्यक्ष आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु के आवास विक्रम भवन कादीपुर सुल्तानपुर पर गोष्ठी सकुशल संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता लोक भूषण डॉ आद्या प्रसाद सिंह प्रदीप ने किया और विचार गोष्ठी का संचालन डा करुणेश भट्ट एवं कवि गोष्ठी का कुशल संचालन श्री जटायु जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य भूषण डॉ सुशील कुमार पांडे साहित्येन्दु मंचासीन रहे। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बृजेश कुमार पांडेय इन्दु सुल्तानपुरी के-त्याग बलिदान की कहानी हूं मैं, वाणी बंदना से हुई। करुणेश भट्ट ने -स्वार्थ में ढलता रहा है आदमी,पवन कुमार सिंह -वाल्मीकि जी आदि कवि, अनिल कुमार वर्मा मधुर ने -वेदना के विहग से पीड़ित हुआ, राजबहादुर राना -ओ हिंदुस्तान कहां है , सर्वेश कांत वर्मा सरल ने -मैं कलम को गन बनाने जा रहा हूं, आशुकवि जटायु ने -कैसे महलों के गीत भला कवि गायेगा और अशोक आचार्य अनंत ने- माई मोरी कोंखिया में जिन मोहिं मारा एवं ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि ने हाइकु जैसी रचनाएं, कविताएं पढ़ीं। डॉ राम प्यारे प्रजापति ने वाल्मीकि के जीवन पर विचार व्यक्त करते कहा इंसान डाकू रत्नाकर से वाल्मीकि बने विद्वान की तरह अपने व्यक्तित्व में बदलाव ला सकता है। ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि वाल्मीकि चाहे जैसे रहे हों उससे अधिक मायने ये रखता है कि उनके द्वारा लिखे गये उच्च आचरण का अनुसरण करना। डॉ सुशील कुमार पांडे साहित्य ने वाल्मीकि जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रभावशाली प्रकाश डाला और जनपद सुल्तानपुर के साहित्यकारों की परिचयात्मक डायरेक्टरी चेतनता में शामिल होने के लिए जीवन परिचय और दो रचनाओं को जल्द उपलब्ध कराने की अपील किया। तारिका विचार मंच प्रयागराज ,आनिल अभिव्यक्ति धामपुर, साहित्यान्जलि प्रभा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान द्वारा डॉ राम प्यारे प्रजापति को हिंदी बारिधि सम्मान से, अवध साहित्य अकादमी प्रयागराज द्वारा पाठय् पुस्तक लेखक सर्वेश कांत वर्मा सरल एवं अनिल कुमार वर्मा मधुर को अनन्य हिंदी सहयोग सम्मान से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं ज्ञापित कर संयोजक/ संपादक साहित्यान्जलि प्रभा पत्रिका डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय का आभार प्रकट किया। अपने अध्यक्षीय विचार में श्री प्रदीप जी ने कहां राजा भोज कहां गंगू तेली कविता पढ़ते हुए, राष्ट्र हित, समाज हित और मानव कल्याण के लिए साहित्य के योगदान के लिए साहित्यकारों का आह्वान किया। नागेन्द्र विक्रम सिंह सहित श्रोताओं की उपस्थिति गौरवपूर्ण रही।
बोलेरो चालक व बोलेरो चालक साथी ने इंजीनियरिंग कर रही छात्रा के साथ किया दुष्कर्म
No commentsSaturday, October 8, 2022
October 08, 2022सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा लखनऊ में रहकर इंजीयरिंग की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को वह लखनऊ से अपने घर आने के लिये चारबाग रेलवे स्टेशन पर हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर सुलतानपुर के लिये सवार हुई। छात्रा सुलतानपुर जंक्शन पर पहुंचने के बाद अपने घर जाने के लिये वह सुल्तानपुर बसअड्डे पहुंची तो अपने घर फोनकर जानकारी देते हुए बताया कि वह सुलतानपुर बसअड्डे पहुंच गई है और सवारी की तलाश कर रही है। इसी बीच सवारी गाड़ी की तलाश करते समय एक व्यक्ति छात्रा के पास पहुंचा और पूंछा कि कहां जाना है तो छात्रा ने अपने गंतव्य के बारे में उसे बताया तो उसने कहा कि हम उधर से चल रहे है आप हमारी गाड़ी में बैठ जाओ। अनजान व्यक्ति के कहने ओर छात्रा उसकी बोलेरो में बैठ गई।उस अनजान व्यक्ति के साथ चालक तथा दो और व्यक्ति बैठे थे। बोलेरो में बैठने के बाद छात्रा ने चालक गाड़ी लेकर सुलतानपुर जिला मुख्यालय से चल पड़ा। रास्ते में बोलेरो पर बैठे दो अनजान व्यक्ति जिला मुख्यालय से कुछ दूरी आने के बाद गाड़ी से उतरकर अपने गंतव्य स्थल को चले गए जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को फोनकर दी। जब परिजनों ने बोलेरो चालक से बात की तो वह बोला कि चिन्ता न करे हम इसे घर तक छोड़ देंगें। मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो चालक लखनऊ बलिया राजमार्ग से होते हुए बरौसा की तरफ जाते हुए चालक और उसके साथ एक व्यक्ति ने सुनसान जगह देख गाड़ी रोकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसी पूर्व दोनों युवकों ने छात्रा की मोबाइल को अपने कब्जे में लेकर स्विच ऑफ कर दिया। इतना करने के बाद भी चालक ने सुनसान पगडंडी से गाड़ी अंदर लेजाकर दुबारा दोनों ने छात्रा के दुष्कर्म किया। इसी दौरान उनकी बोलेरो कीचड़ में फंस गई तो चालक ने गांव से ट्रैक्टर बुलाकर गाड़ी को बाहर निकलवाया। टैक्टर जाने के बाद चालक छात्रा को लेकर बोलेरो में आया और उसे जयसिंहपुर कोतवाली से लगभग 500 मीटर की दूरी पर रात्रि लगभग 10:30 बजे शारदा सहायक खण्ड 16 के नहर की पटरी पर छोड़ छात्रा का मोबाइल देते हुए आरोपी बोलोरो सवार ब्लॉक मुख्यालय की तरफ जाने वाली सड़क से निकल गए। पीड़ित छात्रा ने अपना मोबाइल ऑन कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने पारिवारिक जनों को दी। कोतवाली प्रभारी को घटना से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र सौंपा। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने घटना स्थल पर छात्रा को लेजाकर पुष्टि की और जानकारी जुटाने के बाद छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण को भेज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
तेज बारिश से धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
No commentsFriday, October 7, 2022
October 07, 2022सुल्तानपुर। बृहस्पतिवार रात में ही यूपीडा ने क्रेन व जेसीबी भेज कर मरम्मत कार्य शुरू करवाया। साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन रोककर छोटे वाहनों को कॉशन पर बगल से निकलवाया। शुक्रवार की सुबह तक सड़क का गड्ढा भर दिया गया। बार-बार हो रही तेज बारिश के बाद बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे सुल्तानपुर में हलियापुर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंस गया। एक्सप्रेसवे पर पांच फीट की चौड़ाई में करीब 10 फीट गड्ढा हो गया। देखते ही देखते एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक्सप्रेसवे धंसने की सूचना लगते ही यूपीडा में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार रात में ही यूपीडा ने क्रेन व जेसीबी भेज कर मरम्मत कार्य शुरू करवाया। साथ ही बड़े वाहनों का आवागमन रोककर छोटे वाहनों को कॉशन पर बगल से निकलवाया। शुक्रवार की सुबह तक सड़क का गड्ढा भर दिया गया। मौके पर हलियापुर पुलिस व यूपीडा के अधिकारी डटे रहे।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी का किया गया निरीक्षण
No commentsThursday, October 6, 2022
October 06, 2022जिलाधिकारी द्वारा लम्पी स्किन डिजीज के दृष्टिगत आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई के दिये गये निर्देश
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा ग्राम पंचायत पीढ़ी में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पीढ़ी, विकास खण्ड जयसिंहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 172 गोवंश संरक्षित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त गोवंशों में टैग अनिवार्य लगा होना चाहिये। उन्होंने लंपी स्किन डिजीज के दृष्टिगत एक आइसोलेशन शेड बनाये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि नियमित रूप से आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जाय तथा आवश्यकतानुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाय। उन्होंने लंपी स्किन डिजीज के दृष्टिगत गोवंश आश्रय स्थल में नियमित रूप से चूना, साफ-सफाई इत्यादि कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आगामी त्यौहार दशहरा दुर्गापूजा के दृष्टिगत शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु की गयी डीएम व एसपी द्वारा की गई बैठक
No commentsMonday, September 26, 2022
September 26, 2022सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में सोमवार को आगामी त्यौहार दशहरा, दुर्गापूजा, बारावफात के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु जनपद के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धार्मिक प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा/बारावफात मनाये जाने की अपील की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारीगण सहित धर्मगुरू व नगर के सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो आशुतोष राय का हुआ जोरदार स्वागत
No commentsसुल्तानपुर। कादीपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे,युवाओं में काफी लोकप्रिय आशुतोष कुमार राय का आज कादीपुर नगर पंचायत में आगमन हुआ। कादीपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे आशुतोष राय का वहां पहले से मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए स्वागत में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आशुतोष राय ने वहां मौजूद सभी युवाओं को देश एवं समाज हित में कार्य करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। इसके बाद बिजेथुआ महावीरन में दर्शन हेतु जाते हुए सूरापुर चौक पर सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद युवा समाजसेवी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अनमय अभियान में जोर शोर से मदद करने वाले अंकित सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर एक दूसरे की मदद के लिए कहा गया।
इसके बाद बिजेथुआ पहुंचकर आशुतोष राय ने पवित्र हनुमान जी के दर्शन करते हुए उनकी आरती उतारी एवं पूजन अर्चन किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद दर्जनों कार्यकर्ताओं को स्वयं के हाथ से प्रसाद वितरण करते हुए उनके जीवन की मंगल कामना की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुनील सोनी,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, मंडल महामंत्री रितेश दुबे,समाजसेवी नितेश सिंह गोल,राघवेंद्र प्रताप सिंह सिंटू,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिनव सिंह कुंदन,पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आशुतोष सिंह मोहित,पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी,विधायक राजेश गौतम,पूर्व विधानसभा प्रत्यासी डा.अंगद चौधरी,उज्ज्वल सिंह,दीपक मिश्रा,दुर्गेश संखधर,उत्कर्ष सिंह आरएसएस,आनंद जायसवाल,दीपक अग्रहरी,लालमनी सिंह,अजय सोनी,श्यामलाल अग्रहरी,यश कुमार,अनूप दुबे,राजकुमार अमब्रीश,अजय बहादुर सिंह,अभय सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में सभी लोग मौजूद रहे।
लुटेरों ने बैंक के अंदर ग्राहक से छीने भागे बीस हजार
No commentsWednesday, September 21, 2022
September 21, 2022बाइक से हुए फरार, बैंक के गेट पर नही था कोई पहरेदार
जयसिंहपुर सुलतानपुर: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में बैंक के अंदर कैश काउंटर पर लाइन मे पैसा जमा करने खड़े ग्राहक के हाथ से लुटेरों ने बीस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद बैंक व बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालती रही और उचक्के भागने में सफल रहे। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत बिरैता पाल्हीपुर गांव निवासी श्यामधर पांडेय पुत्र राजपति पांडेय जयसिंहपुर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है। श्यामधर पांडेय बुधवार को अपराह्न करीब 12:27 पर अपना पैसा सेमरी बाजार में स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा सेमरी महमूदपुर में अपने खाते में जमा करने के लिये लाइन में हाथ मे बीस हजार कैश लेकर काउंटर पर खड़े थे इसी बीच उनका कोई परिचित आ गया तो उससे वह बात करने लगे। इसी बीच बैंक के अंदर पहले से ही घात लगाकर बैठे लुटेरों ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर रुपये छीनकर बैंक के बाहर की तरफ भाग निकला। बैंक के बाहर रोड पर उसका दूसरा साथी जो बाइक चालू कर पहले से ही बैठा था उसके साथ बाइक पर बैठकर फरार होने में सफल रहा। वही श्यामधर पांडेय भाग रहे उचक्के को पकड़ने के लिये दौड़ लगाई किन्तु सफल नही हो सके। घटना के समय बैंक में कोई भी सुरक्षा कर्मी या गार्ड मौजूद नही था अगर बैंक के गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी या गार्ड होता तो शायद यह घटना ना होती। घटना से बैंक व बाजार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय सेमरी बाजार पुलिस चौकी की पुलिस बैंक पहुंचकर पीड़ित और बैंक कर्मचारियों से पूँछ तांछ करने में जुट गई।पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य जुटा कर लुटेरों की शिनाख्त में जुट गई। पीड़ित श्यामधर पांडेय ने घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस चौकी सेमरी बाजार में देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में सेमरी चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार व पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
सैनिक देश के बेटे को अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़
No commentsTuesday, September 13, 2022
September 13, 2022सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत बसावनपुर गांव निवासी सैनिक रमाकांत यादव (21) सर्पदंश का शिकार हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर चंडीगढ़ कमांड हॉस्पिटल से सुल्तानपुर पहुंचा है। अब यहां से पैतृक गांव पार्थिव शव ले जाया जा रहा है। उधर सैनिक के शव का अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लंभुआ कोतवाली के पास लोगों की भारी भीड़ जमा रही। लंभुआ कोतवाली के पास जैसे ही जवान का पार्थिव शव पहुंचा वैसे ही भारत माता की जयकारा लगने लगा। लोगो ने कहा "अमर शहीद रमाकांत का बलिदान, याद रखेगा हिन्दुस्तान।" बता दें कि लंभुआ के बसावनपुर गांव निवासी रमाकांत यादव का चयन करीब तीन साल पहले भारतीय सेना की इन्फैंट्री बटालियन में हुआ था। इस वक्त रमाकांत राजस्थान के सूरतगढ़ की 16 मैक में तैनात थे। तीन दिन पहले उनकी बटालियन को भारत-पाक सीमा पर मौजूद घने जंगल में पैदल गश्त करने का आदेश मिला था। जहां जहरीले सांप ने रमाकांत समेत 2 सैनिकों को डस लिया। एक सैनिक ने घने जंगल मे ही दम तोड़ दिया था जबकि, साथी सैनिक रमाकांत को लेकर कोटा अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। शुक्रवार देर रात उनकी तबियत खराब हुई तो शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर से रमाकांत को चंडीगढ़ स्थित कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया। चंडीगढ कमांड हास्पिटल मे रविवार रात इलाज के दौरान रमाकांत की मौत हो गई। कमांड हॉस्पिटल से इसकी सूचना रमाकांत के घर पहुंची तो गांव में शोक व्याप्त हो गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सैनिक का शव गांव में पहुंचने वाला है। जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।