सुल्तानपुर। कादीपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे,युवाओं में काफी लोकप्रिय आशुतोष कुमार राय का आज कादीपुर नगर पंचायत में आगमन हुआ। कादीपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पहुंचे आशुतोष राय का वहां पहले से मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए स्वागत में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। आशुतोष राय ने वहां मौजूद सभी युवाओं को देश एवं समाज हित में कार्य करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। इसके बाद बिजेथुआ महावीरन में दर्शन हेतु जाते हुए सूरापुर चौक पर सैकड़ो लोगो की मौजूदगी में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद युवा समाजसेवी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अनमय अभियान में जोर शोर से मदद करने वाले अंकित सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर एक दूसरे की मदद के लिए कहा गया।
इसके बाद बिजेथुआ पहुंचकर आशुतोष राय ने पवित्र हनुमान जी के दर्शन करते हुए उनकी आरती उतारी एवं पूजन अर्चन किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद दर्जनों कार्यकर्ताओं को स्वयं के हाथ से प्रसाद वितरण करते हुए उनके जीवन की मंगल कामना की। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुनील सोनी,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, मंडल महामंत्री रितेश दुबे,समाजसेवी नितेश सिंह गोल,राघवेंद्र प्रताप सिंह सिंटू,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिनव सिंह कुंदन,पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आशुतोष सिंह मोहित,पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी,विधायक राजेश गौतम,पूर्व विधानसभा प्रत्यासी डा.अंगद चौधरी,उज्ज्वल सिंह,दीपक मिश्रा,दुर्गेश संखधर,उत्कर्ष सिंह आरएसएस,आनंद जायसवाल,दीपक अग्रहरी,लालमनी सिंह,अजय सोनी,श्यामलाल अग्रहरी,यश कुमार,अनूप दुबे,राजकुमार अमब्रीश,अजय बहादुर सिंह,अभय सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में सभी लोग मौजूद रहे।