कानपुर। नागरिक मंच शुक्लागंज के तत्वाधान में ओम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पौनी रोड में एक हस्ताक्षर अभियान शिविर लगा इस मांग को लेकर की कानपुर मेट्रो को शुक्लागंज ,मगरवारा, उन्नाव ले जाया जाए इस अभियान में 3702 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए लोगों में अपार उत्साह था! नौजवान और नई पीढ़ी ने हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया! ज्ञात हो कि इस मांग को लेकर कानपुर नागरिक मंच निरंतर मांग उठती रही है जब मेट्रो योजना बन रही थी तब तत्कालीन मंडलआयुक्त कानपुर को एक ज्ञापन दिया गया था जिस पर नागरिक मंच ने यह निवेदन किया था कि उक्त मेट्रो कानपुर के साथ-साथ शुक्लागंज उन्नाव तक प्रोजेक्ट बनाया जाए ,जबकि जाजमऊ पुल भारी वाहन गुजरते हैं जो राष्ट्रीय मार्ग 27,19,91 को जोड़ते हैं लेकिन सर्वाधिक स्थानीय राहगीर शुक्लागंज से कानपुर नौकरी पेशा के लिए जाते हैं पुराने गंगा पुल की आयु सीमा पूरी होने के कारण एकमात्र गोलाघाट बचा है ,,जो इतना आवागमन को नहीं झेल पा रहा है दिन में कई बार जाम लग जाता है और दुर्घटनाएं हो रहती है! यातायात को देखते हुए मेट्रो शुक्लागंज, उन्नाव के लिए फायदेमंद होगा और मेट्रो को अच्छी आमदनी का स्रोत मिलेगा वासियों को बड़ी राहत मिलेगी और समय की बचत के साथ-साथ प्रदूषण भी नियंत्रित होगा! इस उद्देश्य से नागरिक मंच शुक्लागंज की मातृ इकाई कानपुर नागरिक मंच ने लखनऊ मंडल आयुक्त रोशन जैकब से मोबाइल से वार्ता की और शुक्लागंज उन्नाव तक मेट्रो चलाए जाने के संबंध में जिस पर सुरेश गुप्ता ने मंडलायुक्त को बताया कि आज मेट्रो चलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है संयोजक श्री सुरेश गुप्ता और छोटे भाई की अगुवाई में हुआ पुत्ती लाल बर्मा अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री रामकिशोर पाल ,जयपाल साहू, कमलेश तिवारी ,राज नारायण प्रजापत, रवि गुप्ता मुन्ना सोनी प्रमुख थे।