देश

national

वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया

Wednesday, September 21, 2022

/ by Today Warta

कानपुरl राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान पाण्डु नगर कानपुर में नोडल प्रधानाचार्य डॉo नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया l मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण व संयुक्त निदेशक राहुल देव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया  रोजगार मेला प्रभारी/प्रधानाचार्य (राजकीय आईटीआई लाल बगला कानपुर) अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि मेले में न्यू हॉलैंड नोएडा, हिंदुस्तान यूनिलीवर हमीरपुर,औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल लिमिटेड , इक्विप्लस कानपुर, टेक्नो एयर सर्विसेज कानपुर सहित कुल 48 कंपनियों ने प्रतिभाग किया मेले में कुल 2463 अभ्यर्थी सम्मलित हुए जिनमे से विभिन्न कंपनियों ने कुल 1155 अभ्यर्थियों का चयन किया l मेले के दौरान कार्यदेशक श्री श्रवण कुमार शुक्ला, अजय कुमार द्विवेदी,राइट वॉक फाउंडेशन से श्रीमती अर्चना यादव,विवेक शुक्ला, अमित दीक्षित, विभव शुक्ला , रूपेश सिंह, प्रखर शुक्ला , प्रमोद पाण्डेय आदि लोग प्रमुख रूप मौजूद रहेl

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'