कानपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मेयर प्रत्याशी जुबैर अहमद खान, नगर अध्यक्ष दिलदार गाजी ,उमर मारूफ का भव्य स्वागत वार्ड 109 नाजिर बाग बेगमगंज के उम्मीदवार मुशीर अहमद उर्फ राजू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।मेयर प्रत्याशी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्षद उम्मीदवारों को टिकट देगी क्षेत्रीय जनता से अपील है कि भारी संख्या में आप लोग साथ दें मुशीर खान के हाथों को मजबूत करें आगे कहा कि समाज में गरीब मजलूम, पिछड़ों की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जो कहते हैं वही करते है। जीत हासिल करके बरसों पुरानी शहर व क्षेत्र की समस्याओं को दूर करेंगे। स्वागत समारोह में दिलदार गाजी, उमर मारूफ, आसिफ खान नदीम अनवर जावेद इम्तियाज शहजाद सलमान, टिंबर उद्योग व्यापार मंडल मंत्री नदीम खान, असलम रईस, सलीम पप्पू,छितिछ त्रिवेदी, ऐबाद,फरदीन अंसारी,नफीस ,चाँद, बाबू,सुल्तान ,जावेद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।