प्रयागराज : धूमनगंज इलाके में बुधवार को 38 वर्षीय युवक ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के विष्णापुरी कालोनी में रहने वाला उपेंद्र कुमार सिंह, 38 वर्ष, पहले प्राइवेट काम करता था। पिछले कुछ दिनों से वह नौकरी को लेकर परेशान था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। बुधवार को उसने खुद को मकान के एक कमरे में बंद कर अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा लिया।कपड़ों में आग लगी तो वह चीखने और चिल्लाने लगा। इस पर वहां घरवाले और पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझायी। आनन-फानन में वह उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या का कहना है कि परिवार के सदस्य ख़ुदकुशी का कारण नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल जांच-पड़ताल की जा रही है।

Today Warta