प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का आमरण अनशन शुक्रवार को 18वें दिन भी जारी है। फीस बढ़ाने के विरोध में यह छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वे छात्र संघ भवन के बाहर अनशन पर बैठे हैं। दोपहर के वक्त प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया। गुस्साए छात्रों ने यूनिवर्सिटी के छात्र संघ कार्यालय गेट पर सामूहिक मुंडन कराया। अब तक 3 छात्रों ने मुंडन कराया है।छात्रों ने बताया कि गुरुवार को कुलपति संगीता श्रीवास्तव की शव यात्रा निकाली थी।
रात में 12 बजे सत्यम कुशवाहा नामक छात्र ने कुलपति का प्रतीकात्मक शव जलाया। आज शुक्रवार को सभी छात्र फिर अनशन स्थल पर जुट गए। यहां सामूहिक मुंडन करा रहे हैं और पिंडदान हो रहा है। कल तेरहवीं का आयोजन कराया जाएगा। मुंडन कराने वाले छात्रों में वेदप्रकाश सिंह, प्रवेश सिंह, सत्यम कुशवाहा, राहुल सरोज, अमित यादव और अभिषेक शुक्ला शामिल हैं।