देश

national

पुलिस ने 5 पशुओं सहित वाहन व दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta


राजेंद्र प्रसाद मिश्रा 

बारा प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गौवंशों के वध,दुधारू पशुओं एवं गोवंश के अवैध परिवहन (तस्करी) की घटनाओं की रोकथाम,बरामदगी तथा सम्मिलित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही कराए जाने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक यमुनापार एवं क्षेत्राधिकारी करछना के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक घूरपुर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में थाना घूरपुर पुलिस द्वारा अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर ग्रीन फील्ड स्कूल के सामने 3 भैंस, 2 भैंस के बच्चों,पिकप वाहन सहित दो अभियुक्तों प्रेमशंकर वर्मा पुत्र स्व० रामकिशुन वर्मा (38वर्ष) निवासी ग्राम करमा बाजार, थाना घूरपुर व नूर आलम (19वर्ष) पुत्र शेरू निवासी ग्राम पंवरी चक,थाना घूरपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में घूरपुर थाने में मुअस 352/2022 धारा 11 (1 d) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गौहनिया ताराचंद, उपनिरीक्षक हरनारायण सिंह,का० अरविंद वर्मा आदि प्रमुख रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'