देश

national

पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ा चार करोड़ रुपये का गांजा, नौ तस्कर गिरफ्तार

Sunday, September 4, 2022

/ by Today Warta



मथुरा। आगरा खपाने के लिए जा रही गांजे की बड़ी खेप मगोर्रा पुलिस और एसटीएफ ने पकड़ी है। राजस्थान के भरतपुर से 15 कुंतल गांजा तीन वाहनों में ले जाया जा रहा था। पुलिस और एसटीएफ ने अंतरराज्यीय नौ गांजा तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।  मथुरा में थाना मगोर्रा पुलिस और एसटीएफ ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। राजस्थान के भरतपुर से 15 कुंतल गांजा तीन वाहनों में ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसटीएफ ने शुक्रवार रात को अंतरराज्यीय गिरोह के नौ गांजा तस्करों को पकड़ लिया। वाहनों से बरामद गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई गई है।  एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरतपुर की तरफ से गांजे की बड़ी खेप मथुरा होकर आगरा जा रही है। गांजा कार, बोलेरो और ट्रक में ले जाया जा रहा है। पुलिस और एसटीएफ के सिपाहियों ने तस्करों की घेराबंदी की। तीनों वाहनों को आते ही रोक लिया गया। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'