कौशाम्बी। जनपद मुख्यालय से महेवाघाट जाने वाली मुख्यालय मार्ग पर स्थित लौह ग्राम गरौली जो कि पुराने समय से ही लोहे के अच्छे काम के लिए आसपास के जनपदो मे अपनी पहचान बनाए हुए है। यहां पर लगभग प्रत्येक घर मे ही लोहे का काम किया जाता है। परन्तु यह गांव अभी तक मूलभूत सुविधाओ से वंचित है। ज्ञातव्य है कि मंझनपुर से महेवाघाट मुख्य रोड पर स्थित गरौली गांव अभी तक पिछडा हुआ है। इस अनदेखी के चलते यहां के नवयुवक काम के लिये अब शहर की ओर जा रहे है। इस कारण बेरोजगार युवक गांव को छोड कर दूसरे जिलो मे काम के लिये जा रहे है। इस तरह वे स्थान से दूसरे स्थान मे भटकने मे मजबूर है।