सिराथू,कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कच्ची विषैली शराब बनाई व बेंची जा रही है। यह धंधा दिन पर दिन पनपता जा रहा है। संभ्रांत लोगो ने कहना कि इस पर रोक लगाई जाए नहीं तो कभी भी क्षेंत्र में कोई बडी घटना हो सकती हैं। वही कच्ची शराब के चलते दिनो दिन मारपीट की घटनाओ में इजाफा हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कच्ची शराब बनाने का धंधा ग्राम रामपुर धमावा, मधवामई,लोहारन का पुरवा,नगियामई आदि में बनाई व बेंची जाती है तथा कड़ा क्षेत्र के ग्रामों में बड़े पैमाने पर बनाई जाती है। इस कच्ची विषैली शराब बनाने में घातक रसायनों का प्रयोग किया जाता है। इतना ही नहीं खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि इस धंधे को चलाने के लिए पुलिस को महीना देना पड़ता है तब कहीं यह धंधा चल पाता है। इसी के पीने से आए दिन ग्रामीण इलाके में अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट के मामलों की भरमार रहती है।