देश

national

मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना, मरीजो की मजबूरी

Friday, September 2, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्बी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज में दवा के अभाव में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बुखार की साधारण गोलियों का भी अभाव है, वहीं सांप काटे की वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है। जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी प्रसवधात्री महिलाओं को समय से नही मिल पा रहा है। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज आते हैं। 50 से 80 तक पुराने मरीजों को दवायें दी जाती हैं। इस समय बुखार के मरीजों की संख्या काफी है, जिन्हें पैरासीटामोल टैबलेट दी जाती है। पूरे माह के लिये 3 से 4 हजार टैबलेट ही बमुश्किल आती हैं, जो मरीजों की संख्या के लिहाज से नाकाफी हैं। वहीं सांप काटे की वैक्सीन भी नहीं है। रैबीज का इंजेक्शन इमरजेंसी में उपलब्ध है, लेकिन हर मरीज को वह भी नहीं मिल पाता है। जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी प्रसवधात्री महिलाओं को समय से नही मिल पा रहा है। जबकि नेत्र रोग कक्ष में ऑटो रिफरेक्टो मीटर उपलब्ध न होने से नेत्र परीक्षण में परेशानी आ रही है। अस्पताल के चिकित्सको का कहना है कि जो दवायें शासन से आती हैं, वह मरीजों को दी जा रही हैं। शुक्रवार को अस्पताल आये मरीज प्रेमलाल का कहना है कि वह 8 किमी. दूर से आये हैं। उन्हें 3 दिन की ही दवा दी गयी। ग्राम कसिया निवासी रानी देवी पत्नी सुमन्त का कहना है कि बुखार आने पर उसे भर्ती कर लिया गया। कुछ दवायें बाहर से लानी पड़ रही हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'