देश

national

देर रात चली तबादला एक्सप्रेस: 17 अधिकारी हुए इधर से उधर

Monday, September 19, 2022

/ by Today Warta



छह जिलों को नया सीडीओ और पांच प्राधिकरणों को मिला नया उपाध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात शासन ने प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें पांच प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, 6 जिलों के सीडीओ और 2 नगर आयुक्त शामिल हैं। अपर आयुक्त आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बनाया गया है। चंदौली के डीएम के पद से हटाए गए संजीव सिंह को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव गृह आरपी सिंह को इसी पद पर भाषा विभाग में भेजा गया है, साथ ही इनको हिंदी संस्थान का निदेशक भी नियुक्त किया गया है।

रविवार की देर रात जारी तबादला आदेश के मुताबिक संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। इनके अलावा गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सीडीओ अभिषेक गोयल को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण, सुल्तानपुर के सीडीओ अतुल वत्स को वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और डॉ. अंकुर लाठर को अमेठी के सीडीओ के पद से उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।


इसी तरह मथुरा के सीडीओ नितिन गौड़ को नगर आयुक्त गाजियाबाद और चित्रकूट के सीडीओ अमित आसरी अलीगढ़ का नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि रामपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा को सीडीओ मथुरा, कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को सीडीओ वाराणसी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ सूरज पटेल को सीडीओ फतेहपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अंकुर कौशिक को सीडीओ चित्रकूट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी सान्या झाबड़ा को सीडीओ अमेठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती अमृत पाल कौर को सीडीओ सुल्तानपुर बनाया गया है।  और फतेहपुर के सीडीओ सत्यप्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी, प्रयागराज बनाया गया है। 


 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'