कौशाम्बी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र कौशांबी द्वारा विकास खंड कड़ा में जिला युवा अधिकारी सुश्री जागृति पाण्डेय के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपेन्द्र अग्रहरि एवं विनय पाण्डेय द्वारा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज जहानपुर परिसर में प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में हिंदी राजभाषा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी पत्र लेखन एवं टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों युवक एवं युवतियों को प्रतिभाग कराते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपेन्द्र अग्रहरि ने हिंदी पत्र लेखन एवं टिप्पणी लेखन संबंधित जानकारियां साझा करते हुए हिंदी भाषा को अधिक से अधिक बढ़ावा देने हेतु जागरूक किया। हिंदी पत्र लेखन में विनीत कुमार प्रथम, कोमल कुशवाहा द्वितीय, धीरज कुमार तृतीय तथा टिप्पणी लेखन में सपना देवी प्रथम, कौशिल्या गुप्ता द्वितीय,प्रदीप कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्थान पाने वाले युवाओं एवं युवतियों को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक अजीन्द्र सिंह उपस्थित रहे।