देश

national

करोड़ों खर्च फिर भी गंदगी से जूझ रहे नगरवासी

Wednesday, September 21, 2022

/ by Today Warta



सरकार का स्वच्छता अभियान का नारा हुआ हवा हवाई

धनजंय सिंह चायल,कौशाम्बी। साफ सफाई की व्यवस्था और स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों खर्च करके सरकार ढिंढोरा पीट रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि साफ सफाई के नाम पर किए गए करोड़ों रुपए की रकम अधिकारियों के घरों तक पहुंच रही है। जिससे आम जनता को गंदगी में नरक भरा जीवन जीना पड़ रहा है। बार-बार शिकायत के बाद भी मामले को लेकर आला अधिकारी गंभीर नहीं है, नगर पंचायत चायल में साफ सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारियों की बड़ी फौज लगाई गई है। इन्हें प्रत्येक महीने वेतन के नाम पर सरकारी खजाने से भारी भरकम धनराशि खर्च की जा रही है। नगर पंचायत चायल में नाली निर्माण के नाम पर चहेते ठेकेदारों को कार्य देकर धनराशि निकाल ली,लेकिन उसके बाद भी नगर पंचायत में गंदगी का साम्राज्य चारों ओर नालियां बज बजा रही है टूटी नाली का पानी सड़कों पर फैल रहा है,नालियों की सफाई नहीं होती है। और कभी नाली की सफाई सफाई कर्मियों ने किया तो उसका निकला हुआ कचरा सड़क की पटरी और सड़क पर फेंक दिया जाता है, जो कई-कई दिन तक नाली का निकला कचरा सड़क और पटरियों पर सूखने के नाम पर पड़ा रहता है। जिसका खामियाजा नगरवासी भुगत रहे है,नगर में कई जगह पर नालियां टूट चुकी है,नाली टूटने से जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है। नगर के निरंजन कुमार ने मुख्यमंत्री से शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि टेंडर पास होने के बाद भी कमीशन खोर अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर में कार्य नही कराया गया है,उनका कहना है कि जिलाधिकारी ने कई कार्यो की स्वीकृति भेज दिया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'