देश

national

प्रयागराज में युवती से अश्लील हरकत करने वाला युवक हिरासत में, दो फरार

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta

राबेद्र शुक्ला 

प्रयागराज: गंगापार के मऊआइमा में एक युवती से सरेआम छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ़्तार किया।शर्मनाक घटना में शामिल दो अन्य युवक फरार हैं।  घटना से सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मसूक पुत्र मसिक निवासी सीसई पीपह गांव, मऊआइमा के रूप में हुई है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार युवक अपनी मंगेतर से मिलने के लिए आया था। तभी दबंगों ने दोनो को एक साथ पकड़ लिया।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मिनट नौ सेंकड के वीडियो में आरोपी अपने साथी से घटना की वीडियो बनाने की बात कहता रहता है। फोन पर वीडियो बना रहा दबंग का साथी युवक को बार-बार पैर छोड़ने और चेहरा दिखाने की बात करता है। आरोपी के पैर पकड़ा मंगेतर युवती को छोड़ने के लिए लगातार रोता रहता है।

वहीं युवती कह रही है कि अपने पापा से बात करा देती हूं। इससे मेरी सगाई हुई है।उधर मंगेतर के पैर नही छोड़ने पर दबंग उसे मारने की धमकी देते हैं। इसी बीच दबंग युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास करते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'