देश

national

मांगों को लेकर एलआईसी एजेंटों ने किया धरना प्रदर्शन

Monday, September 5, 2022

/ by Today Warta



भरवारी और मंझनपुर शाखा में नहीं हुआ कोई काम

मंझनपुर। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के बैनर तले एलआईसी के एजेंटों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य शाखा भरवारी और सेलेटाइट ब्रांच मंझनपुर में कोई भी नया बीमा नहीं किया गया। साथ ही एजेंटों ने किश्त भी नहीं जमा कराई है।

मंझनपुर और भरवारी कस्बे के भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय परिसर में एलआईसी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर हड़ताल व धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। एलआईसी एजेंट राजकमल पाल ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में अधिकारों की मांग को लेकर एलआईसी चेयरमैन से कई बार मुलाकात की। लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन मिला तथा हमारी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया। जिसके विरोध में सोमवार को सात सितंबर तक धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीमा सप्ताह में काला बैच लगाकर विरोध किया जाएगा तथा 30 सितंबर को एलआईसी कार्यालय में धरना और एजेंट विश्राम दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर किशुन लाल, आयोध्या प्रसाद, कुशल सिंह, उमेश कुमार, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजीव केशरवानी, राजा ध्यान सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'