देश

national

सरकारी स्कूल की हालत ने भाजपा की खोली पोल

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta



उन्नाव। आम आदमी पार्टी पार्टी उन्नाव के जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव  ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की आप सांसद संजय सिंह ने सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान की शुरुआत की और नंबर जारी किया जिसमें उत्तर प्रदेश के लोगों का उत्साह देखते बनता है. यूपी की जनता ने हमारे जारी किए हुए नंबर पर अधिक संख्या में जर्जर और बदहाल स्कूलों की तस्वीर और वीडियोस भेजें हैं. तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का चेहरा लगातार बेनकाब हो रहा है क्योंकि यह पार्टी पूर्ण रूप से दोस्तवाद और पूंजीवाद के समर्थन में है. उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों की बात शुरू की तो भाजपाई बौखला गए. तुषार श्रीवास्तव ने सरकारी स्कूलों का आंकड़ा रखते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में 25 हज़ार 577 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, मध्य प्रदेश में 22 हज़ार 824 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, आसाम में 6 हज़ार 271 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, उत्तराखंड में 1 हज़ार 101 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, कर्नाटका में 637 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं और हरयाणा को भी शामिल किया जाए तो ये संख्या बहुत अधिक हो जाती  है। जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी ने शिक्षक दिवस के रूप में पंजाब में लगभग 9000 शिक्षकों को जो संविदा पर थे उन्हें परमानेंट कर दिया हैम उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से लेकर पंजाब तक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था ठीक करने जब उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने आवाहन किया कि हम प्रदेश के सभी जनपदों, सभी गांव में जो सरकारी स्कूल है उनकी दुर्दशा और जर्जर व्यवस्था को जनता के सामने रखेंगे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर महाराजगंज के शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर दिया जिसमें लिखा है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह पत्रकार ही क्यों न हो वह सरकारी स्कूल का दौरा नहीं कर सकता. तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों को देखने पर बंदिश लगाई जा सकती है तो मैं उत्तर प्रदेश की जनता को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जगह-जगह से सरकारी स्कूलों की दुर्दशा की फोटोस और वीडियोस आम आदमी पार्टी पार्टी द्वारा जारी किए गए नंबर पर भेजी है. उन्होंने कहा कि आगरा, बांदा, वाराणसी, कौशांबी, गोसाईगंज, प्रतापगढ़, औरैया, फतेहपुर, बाराबंकी, लखनऊ, जौनपुर, लोनी, शामली, एटा, संभल, फिरोजाबाद,महाराजगंज, हमीरपुर हमारे पास लगातार फुटेज आ रही है। तुषार श्रीवास्तव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 में इसी सरकार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया था लेकिन आज शर्म आती है कि वीडियोस और फुटेज सरकारी स्कूलों की आ रही है, उनमें बेटियां झाड़ू लगा रही हैं, बहुत सारे सरकारी स्कूल ऐसे भी हैं जो तालाब में डूबे हुए हैं, बहुतों की तो छते और दीवारें भी गिर चुकी हैं. तुषार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए ट्वीट का विवरण देते हुए कहा कि ट्वीट में योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि आज सरकारी स्कूलों की शिक्षा और वहां की व्यवस्था कान्वेंट स्कूल से बेहतर है इसलिए बच्चे वहां पढ़ने में गौरव की अनुभूति करते हैं. इस पर तुषार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों से सरकारी स्कूलों की फोटोस और वीडियोस आ रहे हैं  वह प्रमाण है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया ट्वीट पूर्ण रूप से झूठा है और महेश एक जुमलेबाजी है. तुषार ने दावा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद से कोई भी राजनीतिक दल सत्ता में रहा हो आप जाकर उसके गांव का दौरा कर लीजिए तो पता चलेगा सरकारी स्कूल बद से बदतर होते चले गए और सांसदों, विधायकों और नेताओं के मकान बंगले और प्राइवेट स्कूल बनते चले गए, आखिर ये क्यों हो रहा है? तुषार ने कहा कि 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी ने कभी भी सरकारी स्कूलों पर न ट्वीट किया ना बात किया लेकिन अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता और उनके शिक्षा मॉडल को देखते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शर्मिंदा होकर शिक्षा पर ट्वीट करने के लिए मजबूर हो गए हैं. प्रेस वार्ता मे जिला महासचिव अकमल जुनेद, युथ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित बालमीकी, प्रदेश सचिव युथ जोंनि, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, विनोद कुमार, महिला जिला अध्यक्ष ज्योत्सना गोयल, महिला प्रदेश सचिव महजाबी फारूकी, CYSS प्रशेष सचिव अमन सोनी, जिला अध्यक्ष CYSS प्रशांत सोनकर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष कलीम उल्लाह, तुषार कुमार, तरुण कुमार, पियूष तिवारी, उमाशंकर आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'