देश

national

दीवार गिरने से बच्चा समेत तीनों लोग दबे

Sunday, September 18, 2022

/ by Today Warta



हब्बूनगर| सिपाह में शनिवार सुबह 3:00 बजे अचानक पडोसी राकेश पांडे की दीवार स्वर्गीय जसवंतलाल की दीवार के ऊपर गिर गई जिससे घर के अंदर सो रहे जसवंत लाल के दामाद संजय पुत्र देवीदीन ( 25) वर्ष निवासीअतर्रा चित्रकूट अपनी पत्नी कविता( 22) बेटे अंश 2 वर्ष के साथ सोये हुए थे| सीलन से पडोसी राकेश पांडे की दीवार जसवंत की दीवार के उपर गिर गई जिससे बच्चा समेत तीनों लोग दीवार के नीचे दब गए दीवार गिरने की आवाज सुन घर में सो रहे परिजनों समेत पडोसी मौके पर पहुँच दीवार के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गए तीनों को निकाल कर   मौके पर पहुंचे हब्बूनगर चौकी इंचार्ज सुनील यादव ने घायलों को एंबुलेंस के जरिये सीएससी इस्माइलपुर भिजवा दिया गया है|

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'