गृह स्वामी के शोर करने पर चोर फायरिंग करके भाग निकले
म्योहर। करारी थाना क्षेत्र के म्योहर ग्राम सभा के कमालपुर गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों में एक के बाद एक चोरी का अंजाम दिया, गृह स्वामी के शोर करने पर चोर फायरिंग करके भाग निकले। कमालपुर निवासी महरानी दीन पुत्र ठाकुर अपने परिवार के साथ मकान के आगे के कमरे में सो रहा था चोरों ने मकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर वहां पर रखें जेवरात, कपड़े और पांच हजार नगदी उठा ले गए। इसी कड़ी में कमालपुर निवासी शंकर पुत्र सीताराम भी अपने घर में सो रहे थे शंकर के मकान में लगे दरवाजे के पास की दीवार तोड़कर दरवाजे की कुंडी खोल चोर मकान में दाखिल हो गए वहां पर गृह स्वामी शंकर सो रहे थे, जब आवाज सुनी तो देखा कि घर में चोर घुस आए हैं, चोरों ने गृह स्वामी को जगता देख धमकी देने लगे की शांति से लेटे रहो यदि शोर किया तो तुम्हें मार देंगे यह यह सुन गृह स्वामी सहम गया, तत्पश्चात कमरे में रखे हुए बॉक्स और दो मोबाइल फोन लेकर चोर बाहर निकल गए, चोरों के घर से बाहर निकलते ही, गृह स्वामी ने शोर मचाया तो चोर फायरिंग करते हुए भाग निकले।एक सप्ताह बाद शंकर के छोटे पुत्र का इंगेजमेंट होना था गृह स्वामी ने बताया कि बहू के लिए जो भी गहने बनवाए थे वह सब बॉक्स में ही रखे हुए थे, बेटी जिसकी शादी हो चुकी है उसके भी गहने , पत्नी के जेवरात और पंद्रह हजार नगदी बॉक्स में रखे थे। जिसे चोर उठा ले गए। सुबह को पीड़ितों ने अरका महावीरपुर पुलिस चौकी जाकर प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस मौके पर जाकर तफ्तीश की और कार्यवाही करने की बात कही।