देश

national

पइसा क्षेत्र में काटे जा रहे है हरे पेड़, पुलिस बनी मूकदर्शक

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। कोतवाली मोहब्बत पूर पइसा  क्षेत्र में हरियाली पर लगी लकड़हारे की नजर हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ने में लगे वन माफिया आज सुबह से ही जगन्नाथपुर में हरा पेड़ काटकर किया गया धरा शाही जबकि चार पांच सौ मीटर की दूरी पर पुलिस उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर बैठी रहती है इन माफियाओं के लकड़ी  भरे वाहन चौराहे से गुजरते रहते हैं या तो यह कुछ करना नहीं चाहते जो भ्रष्टाचार की और इशारा कर रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'