राकेश केसरी
कौशाम्बी। कोतवाली मोहब्बत पूर पइसा क्षेत्र में हरियाली पर लगी लकड़हारे की नजर हरे पेड़ों को काटकर पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ने में लगे वन माफिया आज सुबह से ही जगन्नाथपुर में हरा पेड़ काटकर किया गया धरा शाही जबकि चार पांच सौ मीटर की दूरी पर पुलिस उदहिन बुजुर्ग चौराहे पर बैठी रहती है इन माफियाओं के लकड़ी भरे वाहन चौराहे से गुजरते रहते हैं या तो यह कुछ करना नहीं चाहते जो भ्रष्टाचार की और इशारा कर रहा है।