राकेश केसरी
कौशाम्बी। अवैध शराब का कारोबार मो0पुर पंइसा कोतवाली क्षेत्र में काफी समय से फल फूल रहा है,जबकि कच्ची देसी शराब से पूर्व में कई जिलों में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। सरकार ने अवैध देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है,लेकिन यहां का नजारा ही कुछ अलग है,सुबह से लेकर शाम तक अवैध जहरीली शराब का कारोबार फल-फूल रहा है,लेकिन पुलिस को कानों कान तक खबर नहीं है। प्रदेश सरकार ने जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है, लेकिन मो0पुर पंइसा कोतवाली क्षेत्र में इसका ठीक उल्टा कार्य हो रहा है। क्षेत्र के पंइसा, भानपुर, कैमा आदि गांव में जहरीली शराब की अवैध भट्टिया धधक रही हैं, जहां क्षेत्र के लोग अवैध शराब खरीदकर पी रहे हैं। जबकि अवैध रूप से बिक रही जहरीली शराब कभी भी किसी की जान ले सकती है। लेकिन पैसा कोतवाली पुलिस को धधक रही देसी अवैध शराब की भट्टियो की कानो कानो तक सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इन अवैध कारोबारियों से धन वसूल कर इन्हें अभय दान दे रखा है,जिससे अवैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।