देश

national

तालाब में फैली गंदगी से मच्छरों का प्रकोप,ग्रामीण व बच्चें हो रहे बीमार

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। विकासखंड कौशाम्बी के ग्राम सभा ऐगवा मजरा चुन्नी पुरवा तालाब किनारे बसे ग्रामीणों का जीना मुहाल है, आए दिन किसी न किसी बच्चे को बड़े बुजुर्ग को मच्छरों के प्रकोप से बुखार की शिकायत होती रहती है,इसका मुख्य कारण ना तो तालाब में सफाई की जाती है,ना पक्का तालाब बनाया गया है,दूषित पानी होने की वजह से तरह-तरह के जंतु रहते हैं,जिससे बस्ती के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,ग्राम प्रधान मनोज मिश्रा से जब इस विषय में बात की गई तो उनका कहना है बस्ती बहुत पुरानी बसी है,तालाब की सफाई कराई जाएगी,छिड़काव भी कराया जाएगा ताकि मच्छर का प्रकोप कम से कम रहे। जब इस विषय पर अधीक्षक सीएससी कनैली अरुण आर्य से बात की गई तो उनका कहना है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में लगभग 500 किट मलेरिया और डेंगू किट मौजूद है,जिसमें प्रतिदिन 20 से 25 मलेरिया की जांच की जाती है। 4 से 5 डेंगू की जांच की जाती है। किट की कोई समस्या नहीं है,जहां भी किसी गांव से कोई शिकायत मिलती है,टीम भेजकर के जांच करा कर के ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपचार किया जाता है। ग्रामीण शंकरलाल इनका कहना है हॉस्पिटल लगभग 7 किलोमीटर है,प्राइवेट इलाज कराना पड़ता है,बच्चे बीमार तो होते हैं,प्रधान जी से कहा गया है,की सफाई या छिड़काव करवा दें काफी राहत मिलेगी। ग्रामीण नंदलाल उनका कहना है मच्छर का प्रकोप इतना है कि रात को सोना मुहाल हो जाता है कभी भी छिड़काव नहीं होता इसी वजह से मच्छर बढ़ रहे हैं, ग्रामीण अशोक कुमार इनका कहना है अगर तालाब की सफाई हो जाए तो शायद बीमारी कम हो जाएगी। ग्रामीण अशोक कुमार इनका कहना है अगर तालाब की सफाई हो जाए तो शायद बीमारी कम हो जाएगी। ग्राम प्रधान मनोज मिश्रा का कहना है कि मेरी तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा,ताकि गांव की जनता बीमारी से कोसों दूर रहे,साफ सफाई का लोग ध्यान रखें,व्यवस्था बनती है तो उन गरीब परिवारों को जो बेहद गरीब हैं,मेरी तरफ से 11 मच्छरदानी दी जाएगी। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'