मोहम्मद जमाल
उन्नाव। बचपन से एक सपना था कुछ कर दिखाने का यह जज्बा लेकर हमारे उन्नाव से फ़ैज़ अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी शेख वाड़ा उन्नाव के रहने वाले हैं इन्होंने बहुत ही मेहनत कर रात दिन एक कर सर सैयद पब्लिक इंटर कॉलेज उन्नाव से अच्छे मार्ग से इंटर पास किया उसके बाद फिर एक लगन उनके दिल में जागी कि हमें कुछ करना है । पोते ने अपने दादा का नाम रोशन करने के लिए मन में ठान लिया मूल निवासी तहसील हसनगंज कस्बा न्योतनी के स्वर्गीय बाबा फरीद के पोते हैं ये जिनकी पहचान बताना बड़ी बात नहीं है यह न्योतनी के मशहूर समाज सेवक बाबा फरीद के पोते हैं। फ़ैज़ अहमद ने लॉकडाउन पीरियड में मेहनत और मशक्कत से पढ़ाई करके रात दिन एक कर दिया । 2022 में इन्होंने नीट कोचिंग क्लियर कर 600 मार्कस के साथ किया डॉक्टरी का सपना देख रहे हैं फैज़ अहमद ने बताया कि हम डॉक्टर बनना है।कार्डियोलॉजिस्ट बनना है मुझे गरीबों की सेवा करके दिल को बहुत सुकून मिलेगा क्योंकि मेरे दादा बाबा फरीद साहब ने उन्नाव में रहकर बड़ी दूर दूर से लोगों की मदद किया करते थे जिनके नक्शे कदम पर हम चलेंगे और हम गरीबों की सेवा करेंगे मेरे दादा बाबा फरीद जो कि एक अच्छे समाज सेवक थे मैं उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलूंगा यही मेरा सपना है। मेरा नाम फैज अहमद है मैंने इंटर सर सैयद पब्लिक स्कूल से किया फिर मैंने नीट की कोचिंग क्री या 2022 में मैंने नीट क्लियर 600 मार्क्स के साथ किया इस अवधि में मुझे काफ़ी परशानियों का सामना करना पढ़ा जैसा लॉकडाउन, कोविड या भी भूत सारा लकिन मैंने हिम्मत नहीं हरि या आज मैंने डॉक्टरी का पेपर निकला दिया मुघे कार्डियोलॉजिस्ट बनाना है या गैरीबो की सेवा करना है जैसे मेरे दादा बाबा फरीद साहब ने किया था

Today Warta