मोहम्मद जमाल
कस्बा मोहान पीएचसी में सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत, बड़क्के कश्यप,हरिवंश मौर्य,संदीप निगम,कपिल ने किया।शिविर में 117 मरीज आएं।शिविर 4 बजे तक चला।जिसमे सभी दवाओं का स्टॉक रहा।शिविर में मरीजों को दवाई व पोलियो के ड्राफ पिलाए गए। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत, बड़क्के कश्यप,समाज सेवी सर्वेश रावत,संदीप निगम,डाक्टर सुवैब आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सीएचसी हसनगंज में भाजपा नेता राजेश साहू,अजीत सिंह,अरुण दीक्षित,प्रभात यादव,पंकज अवस्थी आदि मौजूद रहे।