इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में वोटर कार्ड संख्या से आधार कार्ड संख्या को लिंक किये जाने का कार्यक्रम 01 अगस्त 2022 से निरन्तर जारी है जिसके अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बी.एल.ओ. घर-घर जाकर आधार नम्बर एकत्र कर उसे आयोग की वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो पहचान पत्र से लिंक करने की कार्यवाही कर रहे है। एन.वी.एस.पी. पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना आधार नम्बर मतदाता फोटो पहचान पत्र से स्वत: लिंक कर सकता है। आयोग के निर्देशानुसार 25 सितम्बर 2022 (रविवार) को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाना निर्धारित है जिसमें सम्बन्धित बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से आधार कार्ड प्राप्त कर गरूड एप पर अपलोड करेंगे। इस कार्य में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया आदि का सहयोग अपेक्षित है।

Today Warta