देश

national

अवैध खनन के मामलों में विभागीय सांठगांठ का आरोप

Friday, September 23, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। जनपद में बढ़ रहे अवैध खनन के मामलों में जिला खनिज अधिकारी की मिली भगत का गंभीर आरोप लगाते हुये भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने जनपद के मड़ावरा, जखौरा, बिरधा और तालबेहट ब्लाक में जमकर हो रहे अवैध खनन से सरकार को राजस्व की हानि व छवि खराब होने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है।

ज्ञापन में अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला खनिज अधिकारी की मिली भगत से जिले के मड़ावरा ब्लॉक, जखौरा ब्लॉक, बिरधा ब्लॉक, तालबेहट ब्लॉक में अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है एवं सरकार को लाखों रूपये के राजस्व की क्षति पहुंच रही है। इस सम्बन्ध में जब भी खनिज अधिकारी से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वह फोन नहीं उठाते हैं। कार्यालय में सम्पर्क करने जाओ तो कार्यालय में भी मौजूद नहीं रहते हैं। बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठने का आदेश दिया गया था। जिसका पालन खनिज अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे सिद्ध होता है कि इनकी मानसिकता शासन के विपरीत है। खनिज अधिकारी कार्यालय में अराजक तत्वों एवं दलालों का जमावड़ा लगा रहता है।

इसके अलावा खनिज विभाग में तैनात मोहन, जिसका मूल मद सफाई कर्मी है, वह कई सालों से बाबू का कार्यभार सम्भाल रहे हैं। इनके ऊपर भी खनिज अधिकारी का हाथ है। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग उठायी गयी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'