उन्नाव। हसनगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार को युवती से मिलने पर परिजनों के डांट देने पर युवक ने असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शंकरपुर गांव के रहने वाले महिपाल सिंह का बेटा शिवेंद्र प्रताप सिंह का गांव की ही युवती से एकतरफा संबंध था। सुबह वह उससे मिलने के उसके घर पहुंच गया। युवती से विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगा। शोर सुनकर परिजनों के आने पर तमंचा निकाल लिया। परिजनों के पकड़ने पर भाग खड़ा हुआ। शिवेंद्र के घर वालों को जानकारी हुई तो उसे डांट दिया। जिससे नाराज होकर युवक अपने घर की छत पर पहुंचा और असलहा से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे। जहां वो जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। परिवार के लोग युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी भेजा है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद मोहल्ले का माहौल तनावपूर्ण है। सीओ राजकुमार शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। कोई बवाल न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। बताया जा रहा है परिवार के लोग लड़के के अफेयर के खिलाफ थे।