विशाल भंडारे का आयोजन हनुमान चालीसा की किताब वितरित
कानपुर, बुढ़वा मंगल के पावन पर्व पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बायीपास चौराहा कानपुर नगर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही हनुमान चालीसा की किताब वितरित की गई जिससे आम लोगों की ईश्वर के प्रति एक आस्था विश्वास पैदा हो और आपस में सामंजस्य भाईचारा बने आज के दिन बुढ़वा मंगल का पर्व कानपुर जनपद ही नहीं समूचे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जो भी हनुमान जी का भक्त है सदैव खुशहाल रहता इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति लक्ष्मी प्रजापति रानी प्रजापति सीताराम प्रजापति अशोक प्रजापति शोभित वैभव वंश दिव्यांशी सरोज मनोज आदि प्रजापति समाज के पदाधिकारी मदन लाल प्रजापति मुकेश वर्मा व प्रगतिशील समाजवादी समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के राजपाल यादव प्रेम प्रकाश दुबे प्रदीप कुमार विशु सविता आनंद शुक्ला आकाश प्रजापति राम प्रकाश मिश्रा बशीर आलम शिव कुमार प्रजापति अंजुम प्रजापति सरवन सुनील वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि सैकड़ों पदाधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी ।